नन्हा कलाम के लिये रजिस्ट्रेशन 27 मार्च तक !

Share:

जूनियर विद्यालय* के सभी प्रधानाध्यापक/ई.प्र. अपने स्कूल के समस्त बच्चों का पंजीकरण कौन बनेगा नन्हा कलाम के लिए www.nanhakalamjalaun.com पर करा 27 मार्च तक  इसकी सूचना विकास खंड प्रभारी(कौन बनेगा नन्हा कलाम) *श्री आशीष कुमार साहू* तक अवश्य पंहुचा दें जिससे आपके विद्यालय के बच्चों को इस परीक्षा में सम्मलित किया जा सके और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार पुरुस्कृत किया जा सके।
कौन बनेगा नन्हा कलाम* से संबंधित जानकारी-

👉 वेबसाइट-www.nanhakalamjalaun.com
👉प्रत्येक जूनियर स्तर के विद्यालय के बच्चों का Registration अनिवार्य है।
👉रजिस्ट्रेशन में ईमेल की जगह स्कूल की email id का उपयोग करें और मोबाइल नंबर बच्चे का न होने पर हेड का नंबर डाला जा सकता है।
👉बच्चों का रजिस्ट्रेशन Email पर आएंगे तो उन्हें नोट कर इसकी सूची बनाकर एक कॉपी अपने पास रखनी और एक  विकास खंड प्रभारी को भेजनी है।

👉आधार कार्ड न होने पर sr no का प्रयोग कर सकते है इसके लिए एक उदाहरण समझें-
मान लें कि किसी बच्चे का sr 643 है तो उसको 12 डिजिट का पूरा करने के लिए 000000000643 लिखें।
👉सबसे जरूरी बात जो बच्चे कक्षा 6 में है उनकी कक्षा 7
और जो कक्षा 7 में है उनकी कक्षा 8 लिखी जाए।
👉कक्षा 8 का रजिस्ट्रेशन नही करना है अभी क्योंकि परीक्षा मई में होगी जब ये बच्चे पास आउट हो जाएंगे।
👉लेवल-जूनियर(कक्षा 6 से 8)
 सीनियर(कक्षा 9 से 10)
आपको जूनियर लेवल भरना है।
👉सभी लोग अपने विद्यालय के बच्चों का सत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन 27 तारीख तक कर लें अन्यथा की दृष्टि में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
यदि किसी कारणवश कोई अध्यापक रजिस्ट्रेशन नही कर पा रहा है तो वो इस फॉर्मेट को भरकर दिये गए नंबर पर 26 मार्च 2018 शाम 4 बजे तक सेंड कर सकता है। अन्यथा की स्थिति में वह स्वयं जिम्मेदार होगा।


और अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क करें।
आशीष कुमार साहू 📞 9651632789

1 comment: