समुद्र महल में ED और CBI की रेड

Share:
पंजाब नेशनल बैंक(PNB) घोटाले के मुख्य  आरोपी हीरा के  कारोबारी नीरव मोदी के देश से बाहर जाने के बाद (ED ) ईडी ने उनके घर मारा छापा|  जिसमें ईडी (E D ) 12,000 करोड़ रुपये के( P N B)  फर्जीवाड़ा मामले  में हीरा के बड़े कारोबारी नीरव मोदी के मुंबई में समुद्र के बिल्कुल  सामने स्थित अपार्टमेंट से 26 करोड़ रुपये के बड़े  कीमत  के आभूषण, बहुमूल्य  घड़ियां और अमृता शेरगिल तथा(M F HUSSAiN  ) एम एफ हुसैन की बेशकीमती पेंटिंग्स (चित्रकारी ) जब्त की हैं. ईडी के(ऑफिसर ) अधिकारियों ने बताया, 'प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई के साथ मुंबई के वर्ली( एरिया ) इलाके में मोदी के समुद्रमहल लग्जरी आवासीय फ्लैट में 22 मार्च को तलाशी ली थी |  तलाशी में बेश कीमती का  सामान जब्त कर लिया  गया है| .' उन्होंने कहा, 'धन शोधन निरोधक अधिनियम(P M L A)  (पीएमएलए) के तहत पिछले तीन दिवसों ( दिनों) में 15 करोड़ रुपये के पुरात्व के आभूषण, 1.4 करोड़ रुपये की बहुमूल्य  घड़ियां और  शेरगिल,(M F HUSSAIN ) एम एफ हुसैन(K K HEBBAR ) के के हेब्बार जैसे प्रख्यात आर्टिस्ट  की 10 करोड़ रुपये के मूल्य की पेंटिग्स जब्त कर ली  गई है
इसके साथ  ही  साथ अधिकारियों ने बताया, 'इन जब्त किए गए   सामानों में हीरे की एक ऐसी बहुमूल्य  अंगूठी भी शामिल है जिस की कीमत लगभग  10 करोड़ रुपये से भी ऊपर  है.| ' 
आपको बताते चले  कि , ईडी(E D ) ने इस वर्ष की शुरु में ही  इन दोनों के भारत छोड़कर जाने के  बावजूद पेश ना होने के कारण इनके खिलाफ  गिरफ्तारी वारंट के लिए इंटरपोल को भी सूचना दी गई  है\| . जहा  पर मुंबई की एक विशेष अदालत ने ईडी के विशेष  अनुरोध करने  पर इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिए गये   हैं.
आपको बताते चले दरअसल, ईडी ने फरवरी में ही  आरोपियों के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू कर दी थी  इसके बाद उसने इस मामले में देशभर में टोटल ( कुल) 251 जगहों  पर तलाशी ली| . इस मामले में कुल  अभी तक 7,638 करोड़ रुपये की कीमत बहुमूल्य   हीरे, सोना, बहुमूल्य  पत्थर और अन्य चल एवं अचल संपत्तियां भी जब्त कर ली   गई है| .

No comments