साल 2019 में क्रिकेेेट(Cricket)के खेल का सबसे बड़ा महाकुंभ का मेला(Mahakumbh Mela)होने जा रहा है। दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल(Popular games)के विश्व कप में अगले साल 10 टीमें हिस्सा लेेंनेे वाली है। आठ टीमें पहले से ही अपनी जगह बना चुकी है और शेेेष की दो टीमों को आईसीसी विश्व कप(ICC World Cup)क्वालीफायर के जरिए जगह बनाना था। आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम(Afghanistan team)ने फाइनल में जगह बना ली है और इन दोनों के फाइनल में पहुंचने के साथ ही साथ अब विश्व कप की सारी टीमें भी तय(Fixed) हो चुकी हैं।
ये खेल सकते है विश्व कप: अगले साल इंग्लैंड में होने वाले 2019के विश्व कप में 10 टीमें खेलेंगी। इन टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें सम्मिलित हैं। आईसीसी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि 2019के विश्व कप में सिर्फ 10 टीमें ही खेलेंगी। आईसीसी की तय की गई तारीख (डेट )तक जिन टीमों ने वनडे अंको में टॉप-8 का स्थान ग्रहण किया था वो विश्व कप में सीधा प्रवेश(Direct access) कर गईं।
जो टीमें अंकन में आठवें स्थान से नीचे रहीं है उन्हें आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर दौर से गुजरना पड़ा। इस क्वालीफायर में वेस्टइंडीज टीम(West Indies Team)भी शामिल थी। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम किसी खतरे का शिकार नहीं हुई और अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर विश्व कप में पहुंचने वाली नौंवीं टींम बनी है । इसके बाद आयरलैंड को हराकर अफगानिस्तान की टीम विश्व कप में पहुंचने वाली दशवीं टीम बन गई है ।
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए बेहद रोमांच भरे मैच को अफगानिस्तान ने जीत लिया है । इस जीत के साथ ही साथ अफगानिस्तान ने भी 2019 विश्व कप में अपनी जगह भी पक््की कर ली है। साथ ही 2019 विश्व कप के लिए अब सारी टीमें तय हो गई हैं। अफगानिस्तान को विश्व कप में पहुंचने के लिए 210 रन चाहिए थे। जो उसने 5 विकेट खोकर 49.1 ओवरों में ही बना लिए है । अफगानिस्तान की जीत के हीरो अशगर स्टैनिकजई रहे है । स्टैनिकजई के चोटिल होने के बावजूद भी देश के लिए मैच जितने वाली खेली। स्टैनिकजई के लिए बार-बार फिजियो को भी मैदान पर आना पड़ रहा था लेकिन स्टैनिकजई ने बल्लेबाजी जारी(Batting continued) रखी। स्टैनिकजई ने नॉट आउट (39) रन बनाए और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।
लक्ष्य को चेस करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज(Opener) मोहम्मज शहजाद और गुलबादीन नैब ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। दोनों ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसी बीच में शहजाद ने अपना हाफ सेंचुरी को भी पूरा कर लिया। हालांकि हाफ सेंचुरी लगाने केबाद वो ज्यादा देर तक विकेट पर ठहर नहीं सके और (54) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रहमत शाह ने नैब का साथ दिया और दोनों ने स्कोर को भी 100 के पार पहुंचा दिया
अफगानिस्तान अच्छी स्थिति में भी नजर आने लग गया था। लेकिन तभी आयरलैंड ने पहले शाह ने 12) फिर नैब (45) के विकेटो को झटक लिया और अपनी वापसी भी कर ली। जो कुछ रही कसर मोहम्मद नबी (12) के विकेट ने पूरी कर दी। अब मैच बेहद रोमांचक होने लगा था। क्योंकि अफगानिस्तान पर रन स्कोर को बढ़ाने का भी दबाव बढ़ने लगा था। लेकिन अशगर स्टैनिकजई(Ashgar Stannjai)ने अंतिम ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी(Batting)की और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत(Historic)दिला दी। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने 2019 विश्व कप में जगह बना ली।

No comments