Fb में deta leak का मामला सामने आने से पूरा world हैरान है। करोड़ों उपभोक्ता डेटा लीक मामले में Fb को भी बड़ा झटका लगा है।Monday को इस अमेरिका की सोशल मीडिया के शेयर लगभग 7 प्रतिशत गिर गए और कंपनी के बाजार कीमत में करीब 35 अरब डॉलर तक की गिरावट आ गई।
ये है मामला
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की हेल्प करने वाली एक ngo ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ पर लगभग 5 करोड़ Fb उपभोक्ता की पर्सनल जानकारी चुराने के आरोप लगे हुए है।इस जानकारी को चुनाव में यूज़ किया गया है। खबर आने पर अमेरिकी और यूरोपीय सांसदों ने Fb इंक से जवाब मांगा।वे जानकारी लेना चाहते हैं कि ब्रिटेन की कैंब्रिज एनालिटिका ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने में किस तरह से हेल्प की?
इस न्यूज़ के बाद Fb के शेयर मंडे को 7% गिर गए. शेयर की कीमत घटने की वजह से फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्क को ही वन डे में 6.06 अरब डॉलर (करीब 395 अरब रुपये) का चूना लग चुका है.
Fb पहले ही यह कह चुका है कि 2016 में अमेरिका मेंराष्ट्रपति चुनाव से पहले उसके प्लेटफॉर्म का, प्रचार-प्रसार करने वाले रूसी लोगों ने कैसे यूज़ किया था, किन्तु इसे लेकर जकरबर्ग कभी सवालों के घेरे में नहीं आए थे. इस मामले से सोशल नेटवर्किंग साइट्स के हार्ड रेग्युलेशन का प्रेशर भी बन सकता है. ब्रिटेन के एक सांसद ने मंडे को कहा कि देश के सुरक्षा वॉचडॉग को अधिक पॉवर मिलनी चाहिए.

No comments