One day में हराया और अब 20-20 में भी हरायगे कुछ इसी इरादे के साथ Indian cricket team T-20 में भी तोड़ने के लिए तैयार है। one day में Africa को रौंदने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हौंसले बुलंद हैं। जिस तरह कोहली ने one day में Africa का हौशला पस्त कर N0-1 की कुर्सी छिनी है। वैसे ही अब T-20 में होने वाला है। Test और One day की N0- 1 Team की नजर अब T-20 में भी Team को No-1 बनाना है। अब पूरी Team की नजर Austrailiaऔर फिर Pakistan का तख्तापलट करने की है।
क्योकि ICC की T-20 Ranking में Pakistan 126 अंक के साथ N0-1 Team है।और उसी के साथ 123 अंक प्राप्त कर Austrailia No- 2 की टीम है। इसके साथ ही साथ IIndia के 121 अंक है और वो N0 -3 पर है। Team India को T-20 की Nओ-1टीम बनने के लिए पहले Africa का T-20 Series में सफाया करना होगा। फिर Sri Lanka साथ आने वाली series भी जीतनी होगी।
टीम को टी-20 की N0- 1 Team बननी है तो उसकी शुरुआत Johannesburg से शुरु करनी होगी। जिसके लिए जरुरी है कि Virat अपने मौजूदा फॉर्म को ऐसे ही बनाए रखे। Africa के दौरे पर अब तक 4 century लगा चुके Virat को अभी भी T-20 में अपने पहले 100 का इंतजार है। Virat चाहेंगे कि वो इस dream को भी अपना बना लें।वैसे Virat AFRICAदौरे पर अब तक 844 रन बना चुके है यानि किसी biletret series में 1000 से विराट सिर्फ 156 रन ही दूर है। वैसे Kohli के लिए 100 बनाना कोई बड़ी चीज नहीं है परंतु टी-20 में 100 बनाने का मजा ही कुछ और होता है। अगर Virat ऐसा करने में कामयाब होते है तो वो One Day के बाद T-20 के भी N0-1 बल्लेबाज बन सकते हैं।

No comments