Bangladesh ने T-20 Tri-series का अपना 2 वाँ मैच मुश्फिकुर रहीम (not out 72 run ) और लिटन दास (43) की तूफानी बल्लेबाजी के बल पर 5 विकेट से जीत लिया है। Premadasa Stadium में बांग्लादेश ने 215 रनों का बड़ा लक्ष्य 2 गेंदें के शेष रहते हासिल कर लिया है। Bharat से पहला मैच 6 विकेट से हारने के बाद बांग्लादेश ने यह dhamakedar jeet हासिल की। उधर, मेजबान श्रीलंका की दो मैचों में पहली हार है। उसने bharat को अपने पहले मैच में हार दी थी।
सफलतापूर्वक लक्ष्य के पीछा करने की बात की जाय, तो बांग्लादेश ने अपनी record jeet हासिल की है। वैसे टी-20 International में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह चौथी सबसे बड़ी जीत है।
T-20 जबरदस्त जीत हासिल हासिल होने वाले अब तक के रिकॉर्ड:-
1. Australia: 245/5 - विरुद्ध न्यूजीलैंड, 2018
2. West Indies: 236/6- विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2015
3. England: 230/8 - विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2016
4. Bangladesh: 215/5- विरुद्ध श्रीलंका, 2018
Bangladesh की ओर से लिटन दास ने 19 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और तमीम इकबाल (47) के साथ 74 रनों की partnership कर शानदार शुरुआत की। लिटन की धमाकेदार पारी में 5 छक्के रहे। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने 35 गेंदों में not out 72 रनों की पारी खेल कर बांग्लादेश को जीत दिला दी।
इससे पहले Kusal Mendis और Kusle Pereira के Half century की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट पर 214 रन बनाए। बूंदाबांदी के कारण टॉस 15 minute late से हुआ। श्रीलंका ने धमाकेदार शुरुआत की। मेंडिस ने धनुष्का गुणतिलका ( 26 ) के साथ पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े।
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने short ball's फेंकी और इसका पूरा फायदा Sri Lankan batsmen ने उठाया। पावरप्ले के छह ओवरों में 70 रन बने। मेंडिस ने 30 ball में पांच छक्कों और दो चौकों के साथ 57 रन बनाए। जबकि परेरा ने 8 chauke और 2 छक्कों की मदद से 48 ball में 74 रन जोड़े।
मुस्ताफिजुर रहमान ने gudtilka को out किया उस समय score 10 over में 1 विकेट पर 98 रन था। बांग्लादेश के लिए Mustafizur ने तीन और Mahmudullah ने दो विकेट निकाले।

सुपर
ReplyDelete