Jio में अब आपको मिल सकता है 5GB प्रतिदिन 4G डेटा फ्री में

Share:

Relience Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त  ऑफर पेश किया है। अब यह कंपनी एक खास plan लेकर आ चुकी  है, जिसके अनुसार ग्राहकों को प्रतिदिन 5 GB data मिल रहा है।इस offer का प्रॉफिट उठाने के लिए कस्टमर को 799 Rupees खर्च करने होंगे। इसके लिये आपको कंपनी प्रतिदिन 5 GB data उपलब्‍ध कराएगी। बट यहां सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज यह है कि कंपनी इस पैक के साथ 28 डे की बैधता दे रही है।कंपनी की वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार 28 डे के लिए ग्राहकों को टोटल 140 GB data दिया जाएगा। यह pack उन लोगों के लिए मुख्य रूप से  छात्रों के लिए काफी अच्‍छा है, जिन्‍हें जरूरत से ज्‍यादा डेटा की आवश्यकता पड़ती है।

No comments